बिहार ट्रेन हादसा: मृतकों को देगी 4 लाख मुआवज़ा, नीतीश कुमार ने कहा मुआवजा देना केंद्र का काम

बिहार ट्रेन हादसा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि यह काम केंद्र का है. रेल दुर्घटना का मामला भी केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन राज्य सरकार अपनी तरफ से जो भी संभव है वह कर रही है.

New Update
बक्सर में ट्रेन डिरेल

बक्सर में ट्रेन डिरेल

कल रात बक्सर में हुए रेल हादसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की भी घोषणा की है.

हालांकि, घोषणा करने के बाद मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि यह काम केंद्र का है. रेल दुर्घटना का मामला भी केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन राज्य सरकार अपनी तरफ से जो भी संभव है वह कर रही है.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रघुनाथपुर स्थित रेल दुर्घटनास्थल पहुंचे

हादसे के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी रघुनाथपुर स्थित रेल दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने घायलों और मृतकों के परिजनों से बात की और उन्हें हिम्मत रखने को कहा.

घायलों का इलाज रघुनाथपुर के अलावा आरा सदर अस्पताल में भी चल रहा है. नौ लोगों को पटना के एम्स में भर्ती कराया गया है और एक घायल का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवज़ा

केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल पांच लोगों के लिए ढाई-ढाई लाख रुपये मुआवजे का भी ऐलान किया गया है.

हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इस रूट से कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.

Bihar trainaccident cm nitish