बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने यात्रा एवं पर्यटन विभाग की दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. यह प्रदर्शनी आज यानी 7 अक्टूबर से कल 8 अक्टूबर तक सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर ज्ञान भवन, पटना में आयोजित की गई है.
जिसमें बिहार और अन्य राज्यों के पर्यटन स्थल और संस्कृति को दिखाया जाएगा. टीटीएफ में एक स्टॉल लगाया गया है, इसके साथ ही कई तरह के कार्यक्रम और वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया है.
नेपाल और श्रीलंका देशों के ट्रैवल एजेंट भी मौजूद
इस प्रदर्शनी में 10 राज्यों के पर्यटन स्थलों का प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें गुजरात, उत्तर प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के राज्य शामिल हैं. इसके साथ ही इस आयोजन में 1,000 से ज्यादा ट्रैवल एजेंट हिस्सा ले रहे हैं. इसमें नेपाल और श्रीलंका जैसे देशों के ट्रैवल एजेंट भी मौजूद रहेंगे.
बिहार में इस तरह का आयोजन पहली बार किया जा रहा है. जिसमें टीटीएफ ने राज्य के पर्यटन स्थलों और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसका आयोजन किया है.
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के नंदकिशोर कहते हैं, कि प्रतिनिधियों को परिवार के साथ घूमने के लिए राजगीर, बोधगया, वाल्मिकी टाइगर रिजर्व का यात्रा पैकेज दिया गया है.