बिहार में शिक्षक भर्ती 2.0 का एडमिट कार्ड बीपीएससी ने जारी कर दिया है.
1 लाख 20 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रवेश पत्र 2 दिसंबर से आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर डाल दिया गया है. शनिवार से अभ्यर्थी अपने परीक्षा के केंद्र को वेबसाइट पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं .अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को बीपीएससी की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद अभ्यर्थियों को अपना पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना होगा, पासपोर्ट साइज फोटो का साइज 25 केबी तक रहेगा. फोटो अपलोड करने के बाद ही एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा.
एडमिट कार्ड में ही अभ्यर्थी का आवंटित परीक्षा केंद्र कोड दर्ज होगा, जिस पर जिले का नाम अंकित रहेगा.
7 दिसंबर से बीपीएससी शिक्षक भर्ती 2.0 का की परीक्षा शुरू होने वाली है. यह परीक्षा 15 तारीख तक राज्य में चलेगी. राज्य के 28 जिलों में परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. 8 दिसंबर से 12 दिसंबर तक शिक्षक भर्ती परीक्षा एक ही पाली में ली जाएगी.