बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण अभी राज्य में चल रहा है. बीपीएससी इस दौरान पूरे एक्टिव मोड में लगातार परीक्षा के बाद Answer Key जारी कर दे रहा है. पहले भी 7 और 8 तारीख की परीक्षा के Answer key को आयोग ने अपने वेबसाइट पर 24 घंटे के अंदर अपलोड कर दिया था.
इसके बाद अब आयोग ने 10 दिसंबर को एक पाली में आयोजित की परीक्षा का भी Answer Key अपने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. प्रोविजनल Answer Key अपलोड होने के बाद अभ्यर्थी अपने Answer का मिलान कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को अगर Answer में किसी भी तरह की आपत्ति हो तो वह आयोग पर आपत्ति भी दर्ज करवा सकते हैं.
आयोग ने क्लास से 6 से 8 तक के अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत और उर्दू सब्जेक्ट के Answer Key को वेबसाइट पर अपलोड किया है. अभ्यर्थी अपने यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन कर डैशबोर्ड पर 12 दिसंबर और से 14 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं.
जिस भी प्रश्न पर 14 तारीख के पहले आपत्ति दर्ज नहीं कराई जाएगी, उसको निर्विवाद रूप से आदर्श उत्तर मान लिया जाएगा.