बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 19 से 22 जुलाई को होने जा रहा है. तीसरे चरण की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. 19 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. जिनके लिए राज्य के 27 जिलों में 404 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
19 जुलाई को मध्य, 20 को प्राथमिक, 21 को माध्यमिक और 22 जुलाई को उच्च माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का आयोजन हो रहा है. इनमें 19, 20 और 21 जुलाई को एक ही पाली में परीक्षा का आयोजन होगा. इन तीनों दिन परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित होगी. जबकि 22 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा का आयोजन होगा.
अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा. लेट आने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
19 जुलाई को 27 जिलों में 404 केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा. 20 जुलाई को 312 केन्द्रों, 21 जुलाई को 288 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. इस बार परीक्षा के लिए आयोग ने कई सख्त नियम बनाए है, जिनमें क्वेश्चन पेपर का कलर कोड तैयार किया गया है. बीते दिन बीपीएससी आयोग के अध्यक्ष ने तीसरे चरण की परीक्षा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित किया था.