झारखंड कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे CM हेमंत सोरेन, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने मंत्रियों-विधायकों के साथ 4 बजे से कैबिनेट की बैठक करेंगे. सरकारी कर्मचारी अब 60 लाख तक का होम लोन ले सकते हैं पहले होमलोन 30 लाख तक मिलता था.

New Update
झारखंड कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे CM हेमंत सोरेन

झारखंड: कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे CM हेमंत सोरेन

झारखंड में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने मंत्रियों-विधायकों के साथ 4 बजे से कैबिनेट की बैठक करेंगे. कैबिनेट की बैठक झारखंड विधानसभा बजट सत्र के पहले कराई जा रही है, जिसमें बजट सत्र के प्रस्ताव को रखा जाएगा. साल 2023-24 का बजट सत्र 17 फरवरी से बुलाया जाना है. संभावना है कि 9 फरवरी से  29 फरवरी तक चलेगी.

खबरों के मुताबिक 13 फरवरी को सरकार आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट को पेश कर सकती है और 15 फरवरी को सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश कर सकती है.

झारखंड में 4 साल पूरे कर चुकी हेमंत सरकार इस साल अपना आखिरी बजट सत्र पेश कर रही है. आगे चुनाव के बाद फैसला क्या होंगे यह कोई नहीं जानता है.  

आज के इस कैबिनेट बैठक में सीएम हेमंत सोरेन कई योजनाओं पर मुहर लगा सकते हैं. सरकारी कर्मचारी अब 60 लाख तक का होम लोन ले सकते हैं, पहले राज्य में सिर्फ 30 लाख तक का होम लोन दिया जाता था.

सीएम हेमंत सोरेन श्रम विभाग के द्वारा राज्य भर में 49 नियोजनालय कार्यरत हैं, उनकी संख्या को कम करके 31 नियोजनालय बनाने का निर्देश दे सकते हैं. दरअसल ज्यादा नियोजनालय होने से सरकार को संचालन का अतिरिक्त भोजन ढोना पड़ रहा था. कैबिनेट की बैठक में 150 माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक में अपडेट करने पर भी सहमति मिल सकती है.

jharkhand hemantsoren ranchi cabinet meeting