मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज(मंगलवार) कैबिनेट की बैठक होगी. मुख्य सचिवालय के मंत्रिमंडल कक्ष में दोपहर 12:05 बजे से बैठक होगी. कैबिनेट विभाग की ओर से पहले लेटर जारी कर बताया गया था कि शाम 4:00 बजे से कैबिनेट की बैठक आयोजित होनी है, लेकिन इसे संशोधित कर नया लेटर जारी किया गया है. जिसमें दोपहर 12:05 बजे से बैठक का जिक्र किया गया है.
कैबिनेट की बैठक पिछले सप्ताह विधानसभा के शीतकालीन सत्र के कारण आयोजित नहीं हुई थी. आज की बैठक शीतकालीन सत्र के बाद आयोजित हो रही है, जिसके कारण इसे बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. आज की कैबिनेट बैठक में नौकरी और रोजगार को लेकर नीतीश सरकार बड़े फैसले ले सकती है. दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सीएम नीतीश कुमार 12 लाख नौकरी देने का वादा कर चुके हैं. 15 अगस्त 2024 को उन्होंने पटना के गांधी मैदान से यह घोषणा की थी कि चुनाव से पहले 12 लाख नौकरियां राज्य में बाटी जाएंगी. इसमें से 5 लाख नौकरी दे दी गई है और अब बचे हुए 7 लाख नौकरी की बारी है.
वही विभागीय स्तर पर भी बचे हुए पदों को भरने के लिए काम जारी है. विभाग अपने स्तर से सभी रिक्तियों पर नजर बनाए हुए हैं.
इसके पहले 20 नवम्बर को नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें कुल 9 एजेंडों पर मुहर लगी है. इनमें से एक प्रस्ताव महिला संवाद यात्रा पर खर्च होने वाली राशि से भी जुड़ा था. कैबिनेट ने यात्रा के लिए कुल 226 करोड़ रुपए खर्च को मंजूरी दी है.