पटना में अपराधियों ने दरोगा पर चलाई गोली, सुशासन राज में नहीं थम रहा अपराध

पुलिस पर प्रहार का ताजा मामला भी राजधानी पटना का ही है. पटना के बेऊर के पास अपराधियों ने अपने कांड को अंजाम देते हुए पुलिस पर गोली चलाई है. रविवार देर रात बेऊर जेल के इलाके के पास टेलीकॉम टावर में बैटरी चोरी कर रहे.

New Update
दरोगा पर अपराधियों ने चलाई गोली

पटना में अपराधियों ने दरोगा पर चलाई गोली

राज्य के बेखौफ अपराधियों पर अब नकेल कसना बहुत जरुरी हो गया है. अपने अपराध में पहले तो अपराधी आम जनता को अपना शिकार बना रहे थे, लेकिन अब बीते कुछ समय से अपराधियों ने पुलिस को भी अपना शिकार बनाया है. इस साल अबतक कई घटनाओं में अपराधियों ने राज्य की पुलिस पर प्रहार किया है, चाहे मामला वैशाली का हो, बेगुसराय का हो या राजधानी पटना का. 

पुलिस पर प्रहार का ताजा मामला भी राजधानी पटना का ही है. पटना के बेऊर के पास अपराधियों ने अपने कांड को अंजाम देते हुए पुलिस पर गोली चलाई है. रविवार देर रात बेऊर जेल के इलाके के पास टेलीकॉम टावर में बैटरी चोरी कर रहे, अपराधियों को पकड़ने के लिए जब पुलिस गई तो अपराधियों ने दरोगा को गोली मार दी है. इस हमले में दरोगा घायल हो गए गई. हालांकि गोली लगने के बाद भी जांबाज दरोगा ने हार नहीं मानी और अपराधियों को धर दबोचा.

बेऊर जेल की इलाके में सात की संख्या में बदमाश टेलीकॉम टावर में बैटरी चोरी करने के इरादा से गए थे. जहां पर दरोगा फूलनराम पुलिस टीम के साथ सूचना मिलने के बाद पहुंचे. पुलिस को देखकर अपराधियों ने अंधा-धुन तरीके से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें एक गोली दरोगा फूलनराम को जाकर लगी. घायल दरोगा फूलनराम के दाहिने हाथ में कोहनी के ऊपर गोली लगी है. घायल अवस्था में भी दरोगा ने तीन बदमाशों को टीम के साथ पकड़ लिया है. वही अन्य अपराधी पुलिस की गिरफ्त से भाग निकले जिनके लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. 

खबरों के मुताबिक पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड को पकड़ लिया है, जबकि अन्य 4  बदमाश भाग निकलने में सफ़ल रहे. तीनों अपराधियों के पास से कई बैटरी और एक पिस्टल पुलिस ने बरामद किया है.

पटना एसएसपी ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि रविवार को रात 2:00 बजे बेऊर थाने को सूचना मिली कि पास एक गली में कुछ लोग टेलीकॉम टावर से बैटरी चोरी कर रहे हैं, जिसकी सूचना डायल 112 और थाना पेट्रोलिंग दी गई. मौके पर 7 अपराधी घटना को अंजाम दे रहे थे, जिन्होंने पुलिस को देखते ही गोली चला दी. इस फायरिंग में दरोगा फूलनराम घायल हो गए है. 

घायल फूलनराम को तुरंत ही अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने घायल दरोगा का इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया. फिलहाल वह पूरी तरह से ठीक है.

Bihar patna biharpolice bihar daroga beurjail