पटना में डेंगू का कहर जारी है. 24 घंटे में पटना में डेंगू के 110 मरीज मिले हैं. बिहार में पिछले 24 घंटे में 330 से ज्यादा डेंगू के मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में डेंगू के 7775 मरीज मौजूद हैं.
डेंगू को लेकर पटना के अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पटना एम्स के सभी डॉक्टरों को भी अलर्ट कर दिया गया है. अस्पताल में डेंगू मरीजों की जांच के लिए किट और दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
डेंगू के लिए पटना एम्स में 30 बेड
पटना एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह ने कहा है कि डेंगू के लिए पटना एम्स में 30 बेड चिन्हित किए गए हैं और 30 बेड पहले से ही मौजूद हैं. फिलहाल, पटना एम्स में डेंगू के 19 मरीज भर्ती हैं. पटना एम्स के सभी डेंगू बेड को किसी भी वक्त आईसीयू बेड में बदला जा सकता है.
इस बार राज्य में डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इस बार राज्य में डेंगू वायरस के सभी चार स्ट्रेन की पुष्टि हो चुकी है.
पटना में करीब 3000 डेंगू के मरीज
अब तक पटना में करीब 3000 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. डेंगू से अब तक पटना में 5 और राज्य में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
पिछले कई दिनों से पटना में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चल रही थी. जिसके कारण पटना में कई जगहों पर कूड़े का ढेर लग गया था. उसके बाद भी डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ी थी, हालांकि अब हड़ताल खत्म हो गई है.