पिछले 5 सालों बिहार में डेंगू के सबसे अधिक केस, 6 हजार से अधिक मामले

बिहार में डेंगू का प्रकोप जारी है. सितंबर के महीने में बिहार में 6146 डेंगू के केस सामने आये हैं. ये पिछले 5 सालों में सबसे अधिक मामले हैं.

New Update
झारखण्ड में डेंगू का डंक

पिछले 5 सालों बिहार में डेंगू के सबसे अधिक केस, 6 हजार से अधिक मामले

बिहार में डेंगू का प्रकोप जारी है. सितंबर के महीने में बिहार में 6421 डेंगू के केस सामने आये हैं. ये पिछले 5 सालों में सबसे अधिक मामले हैं. 

पटना में डेंगू के सबसे अधिक मामले 

बिहार में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है. अब तक बिहार में डेंगू के 6,421 नए मामले देखने को मिले है. जिसमें से 6,146 मामले केवल सितंबर महीने के हैं. ये बिहार में पिछले 5 सालों में सबसे अधिक मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता फैलाई जा रही है, लेकिन इलाज को लेकर सही व्यवस्था नहीं की जा रही है. 

पिछले साल सितंबर में 1,896 डेंगू के केस थे. शुक्रवार को बिहार में 416 नए केस सामने आये हैं. जिसमें सबसे अधिक राजधानी पटना (177) के हैं. उसके बाद मुंगेर (33), सारण (28), भागलपुर (27) और बेगूसराय (17) मामले सामने आये हैं. 

Bihar NEWS health department dengue cases