बिहार में फैल रहा डेंगू, एंटी लार्वा छिड़काव के बाद भी नहीं रुक रहे मामले

27 अक्टूबर को राज्य भर से 24 घंटे के अंदर 354 नए डेंगू के मरीज मिले हैं. पटना में 188 नए मामले सामने आए हैं. डेंगू से राज्य भर में 53 लोगों की मौत हो चुकी है

New Update
बिहार में डेंगू के मामले

बिहार में डेंगू के मामले

डेंगू का डंक बिहार में लगातार जारी है. राज्यभर के लोग 3 महीने से डेंगू के दहशत में जी रहे हैं. डेंगू का मच्छर लगातार अपना पांव पसार रोज नए केस बढ़ा रहा है. 27 अक्टूबर को राज्य भर से 24 घंटे के अंदर 354 नए डेंगू के मरीज मिले हैं. अकेले पटना में 188 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी में अब डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हजार हो चुकी है.

राजधानी डेंगू के हॉटस्पॉट बना हुआ है दूसरी तरफ प्रदेश के भागलपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, चंपारण, वैशाली और मुंगेर जैसे जिले भी डेंगू के डंक से नहीं बचे है.

डेंगू के गंभीर मरीजों का इलाज 12 मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में

पहले से प्रदेश में 16 हजार से ज्यादा डेंगू के मामले मिल चुके हैं. मानसून जाते-जाते अपने साथ डेंगू को लोगों के लिए छोड़ गया है. अकेले अक्टूबर महीने में अब तक 6 हजार से ज्यादा डेंगू के मामले प्रदेश में पाए गए हैं. दो तिहाई से ज्यादा डेंगू के मरीज पटना जिले में पाए गए हैं.

राज्य में डेंगू के गंभीर मरीजों का इलाज 12 मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चल रहा है. डेंगू की वजह से 2022 के मुकाबले इस साल दोगुनी मौते राज्य भर में हो चुकी हैं. डेंगू मच्छर की वजह से अब तक राज्य भर में 53 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें सबसे ज्यादा मौते पटना में हुई है. 

पटना के बाद भागलपुर डेंगू का दूसरा हॉटस्पॉट बना हुआ है. जहां अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या हजार के पार पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य विभाग राज्य भर में डेंगू को लेकर अलर्ट पर है. लगातार फागिंग और एंटी लारवा के छिड़काव से भी डेंगू को दूर करने की कोशिश की जा रही है.

Bihar dengue cases anti larva spraying