बिहार में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बुधवार से तीन दिवसीय दौरा है. इस दौरान वह सबसे पहले पटना के बापू सभागार में बिहार के चौथे कृषि रोड मैप का उद्घाटन करने के लिए पहुंची.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां राष्ट्रपति मुर्मू का स्वागत अभिनंदन किया है. इसी के साथ उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मू को चार-पांच महीने में बिहार पधारने का न्योता दिया है.
बाकी जीवन गांव में जाकर खेती करके बिताएंगी - द्रौपदी मुर्मू
भाषण के दौरान राष्ट्रपति ने बिहार को अपना राज्य कहा है. आने वाले समय में अपने राष्ट्रपति पद से हटने के बाद अपना जीवन गांव में जाकर खेती करके बिताएंगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा की बिहार भी मेरा ही राज्य है. यहां मेरे पूर्वज रहा करते थे. उड़ीसा भी कभी बिहार का ही अंग हुआ करता था. राष्ट्रपति मुर्मू ने कृषि रोड मैप की तारीफ की है. और कहा है कि वो इस रोड मैप के बारे में जानना चाहेंगी.
चौथे कृषि रोड मैप का किया गया उद्घाटन
राष्ट्रपति द्रौपदी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चौथे कृषि रोड मैप के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया था. इसके पहले भी कृषि रोड मैप(fourth agricultural road map) के उद्घाटन के लिए देश के राष्ट्रपति को बिहार में बुलाया जा चुका है. राष्ट्रपति को लेने के लिए एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर मौजूद रहे. एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को गार्ड आफ ऑनर देखकर उनका स्वागत किया गया.
राष्ट्रपति बापू सभागार के कार्यक्रम खत्म होने के बाद राज भवन जाएंगी. इसके बाद वहां से वह शाम में पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचेंगी.