10 साल बाद राज्य में चुनाव से पहले 20 सूत्री कमिटी का गठन, तेजस्वी के पक्ष में पटना

20 सूत्री कमिटी का गठन: नीतीश कुमार ने महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर 20 सूत्रीय जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पटना का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

New Update
20 सूत्रीय कमिटी का गठन

20 सूत्रीय कमिटी का गठन

आगामी साल में राज्य में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के पहले राज्य के मुख्यमंत्री अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को काम पर लग रहे हैं. नीतीश कुमार ने महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर 20 सूत्रीय जिला स्तरीय कमिटी का गठन किया है. इस कमिटी में मुंगेर जिले को छोड़कर बाकी सभी 37 जिलों में कमिटी बनाई गई है.

पटना का अध्यक्ष तेजस्वी यादव को नियुक्त किया

इस 20 सूत्री कार्यक्रम कमिटी में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पटना का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत को भोजपुर जिला का अध्यक्ष बनाया गया है. जहानाबाद का अध्यक्ष एससी-एसटी मंत्री रत्नेश सादा को बनाया गया है. पश्चिम चंपारण से पीएचडी मंत्री ललित यादव को अध्यक्ष बनाया गया है. वही सीतामढ़ी जिले से भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को अध्यक्ष बनाया गया है.

वैशाली जिले से ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव को अध्यक्ष बनाया गया है. जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा को सुपौल जिले का अध्यक्ष बनाया गया है. किशनगंज जिले से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान को अध्यक्ष बनाया गया है. परिवहन मंत्री शीला मंडल को लखीसराय का अध्यक्ष बनाया गया है. उद्योग मंत्री समीर कुमार सेठ को नवादा का अध्यक्ष बनाया गया है.

कमिटी का गठन राज्य में 10 साल के बाद

कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय को मुजफ्फरपुर जिले का अध्यक्ष बनाया गया है. नालंदा जिले से भी वित्त मंत्री विजय चौधरी को अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं लघु संसाधन मंत्री जयंत राज को रोहतास से अध्यक्ष बनाया गया है. इस कमिटी का गठन राज्य में 10 साल के बाद किया गया है.

कमिटी के सदस्य को एक-एक योजना की मॉनिटरिंग करनी होती है. और जनता के जरूरत के हिसाब से भी योजनाओं को बनाना होता है. राज्य में जो योजनाएं चल रही होती हैं. उसका सही तरीके से क्रियान्वयन करने के लिए 20 सूत्री कमिटी का गठन किया जाता है.

20 सूत्रीय कमिटी में महागठबंधन के सरकार में से जदयू और राजद के नेता सबसे ज्यादा शामिल है. वहीं कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों को कम जगह मिली है.

Bihar NEWS bihar cm nitish kumar