वाराणसी रैली में भड़के गिरिराज सिंह, नीतीश कुमार को बताया कामसूत्र का रचयिता

गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार का अंत उसी दिन हो गया था, जब उन्होंने बिहार के विधानसभा और विधान परिषद में महिलाओं का अपमान किया था. उसी दिन से वह कामसूत्र के नए लेखक बन गए थे.

New Update
नीतीश कामसूत्र के लेखक

नीतीश कुमार को बताया कामसूत्र का रचयिता

बिहार की राजनीति अब नीतीश कुमार के बयानों के इर्द-गिर्द ही घूम रही है. नीतीश कुमार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जो बयान दिया था, उसके बाद से ही उनके हर कदम को सत्र के बयानों से जोड़ा जा रहा है. दो महीने बाद भी नीतीश कुमार के बयान पर सियासत सुलग ही जाती है.

24 दिसंबर को बिहार के मुखिया वाराणसी में विशाल जनसभा का आयोजन करने वाले हैं, इस जनसभा पर भाजपा की ओर से अब हमला शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका (नीतीश कुमार का) अंत उसी दिन हो गया था, जब उन्होंने बिहार के विधानसभा और विधान परिषद में महिलाओं का अपमान किया था. उसी दिन से वह कामसूत्र के नए लेखक बन गए थे. गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी सारी प्रतिष्ठा उस बयान के बाद खो दी थी. 

वाराणसी रैली पर गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्हें रैली निकालने से नहीं रोका जा सकता है. लेकिन अगर नीतीश कुमार में हिम्मत है तो मैं उनसे आग्रह करता हूं कि वह नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करें. 

पूरा देश जानता है कि जदयू डूबती हुई नाव है. पार्टी से एक-एक करके बड़े नेता कन्नी काट रहे हैं. अब ऐसी स्थिति में उन्हें लग रहा है कि उन्हें मीडिया में आने के लिए कुछ नया करना चाहिए. मीडिया में आने के लिए नीतीश कुमार बनारस जा रहे हैं. चाहे जो भी हो सबकी नज़र नीतीश कुमार के वाराणसी रैली पर बनी हुई है.

Bihar nitishkumar girirajsingh