छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मंगलवार (9 अप्रैल) की रात बड़ा बस हादसा हो गया है. दुर्घटना रात के समय हुई है जिसमें कर्मचारियों से भरी बस 50 फीट गहरे खाई में गिर गयी. हादसे में 12 लोगों की मौत हो गयी है और 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं घायलों में 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों की पुष्टि दुर्ग जिले की कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने की है. बताया जा रह है बस में करीब 40 लोग सवार थे.
बताया जा रहा है रात के 8 बजे बस केडिया डिस्टलरी से शिफ्ट ख़त्म होने के बाद कर्मचारियों को उनके घर छोड़ने जा रही थी. तभी अनियंत्रित होकर बस कुम्हारी में खपरी रोड पर मुरुम खदान में गिर गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी और घायलों को निकालने की कोशिश शुरू की है.
घायलों को एम्स, एपेक्स, ओम और अन्य स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहीं केडिया डिस्टलरी ने मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए, एक सदस्य को नौकरी और घायलों के पूरे इलाज का खर्च उठाने की बात कही है.
17 साल पुरानी थी बस
दुर्ग जिला कलेक्टर ने हादसे की जांच के आदेश कर दिए हैं. प्रथम दृष्टया घटना के कारणों में बस का अनफिट होना, स्ट्रीट लाइट्स ना होना, सड़क किनारे रेलिंग ना होना बताया जा रहा है. वहीं हादसे वाली जगह रोड की चौड़ाई भी कम बताई जा रही है. घटना के कारणों में फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही भी बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बस का फिटनेस जून 2024 तक था, लेकिन इसके बाद भी बस की हेडलाइट खराब थी.
हादसे में मृत हुए लोगों में विधु भाई पटेल, राम बिहारी यादव, कमलेश देशलहरे, राजूराम ठाकुर, परमानंद तिवारी, अमित सिन्हा, अमित सिन्हा, मनोज ध्रुव कृष्णा और त्रिभुवन पांडेय शामिल हैं. वहीं हादसे में तीन महिलाओं की भी मृत्यु हुई है जिनके नाम हैं पुष्पा देवी पटेल, शांति बाई देवांगन और सत्या बाई निषाद शामिल है.
राष्ट्रपति, पीएम और सीएम ने जताया शोक
घटना के बाद डिप्टी CM विजय शर्मा घायलों का हाल लेने रायपुर AIIMS पहुंचे. उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया है. डिप्टी CM ने कहा- यह भी जांच होगी कि फैक्ट्री ने कर्मचारियों के सुरक्षा के क्या उपाय किए थे, उनका बीमा था या नहीं. दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.
हादसे पर दुःख जताते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर लिखा "छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार बहुत दुखद ह. सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं! मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं."
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा- 'छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.”
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने लिखा- "दुर्ग के कुम्हारी के पास निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं."