Jharkhand 1st Phase Voting: झारखंड में पहले चरण का मतदान खत्म, 4 सीटों पर पड़े वोट

Jharkhand 1st Phase Voting: दोपहर 3 बजे तक झारखंड के 4 सीटों पर 56.42% मतदान हुआ, जिसमें सबसे ज्यादा खूंटी में 59.97% मतदान हुआ. सीएम चंपई सोरेन ने भी आज अपने गांव में मतदान किया.

New Update
CM चंपई सोरेन ने दिया वोट

CM चंपई सोरेन ने दिया वोट

झारखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग 13 मई को खत्म हो गई है. 13 मई को शाम 5:00 बजे तक झारखंड के चार लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई, जिनमें लोहरदगा, खूंटी, सिंहभूम और पलामू शामिल है. दोपहर 3:00 बजे तक झारखंड के इन 4 सीटों पर 56.42% मतदान हुआ, जिसमें सबसे ज्यादा खूंटी में 59.97% मतदान हुआ. लोहरदगा में 56.72%, पलामू में 53.35% और सिंहभूम में 57.62% लोगों ने वोट डालें.

Advertisment

पहले चरण में झारखंड के सीएम ने भी अपने गांव में वोटिंग की. सीएम चंपई सोरेन सरायकेला खरसावां में अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. इधर पहले चरण में झारखंड में वोट का भी बहिष्कार हुआ. भाकपा माओवादियों ने चाईबासा के सारंडा में वोट का बहिष्कार करते हुए सड़क को ब्लॉक कर दिया. पहले चरण की वोटिंग के दौरान मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है. शिल्पी पर आरोप है कि उन्होंने मतदान केंद्र के बाहर सभा रखी थी. मांडर विधायक के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और 126 के तहत केस दर्ज किया गया है.

पहले चरण के मतदान के लिए झारखंड में 7595 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें ग्रामीण इलाकों में 6956 और शहरी इलाकों में 639 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जिसमें से खूंटी में 210, सिंहभूम में 122, लोहरदगा में 150 और पलामू में 72 मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा संचालित किए जा रहे थे. इसके अलावा 7 बूथों की जिम्मेदारी युवाओं को दी गई थी और 14 पोलिंग बूथ दिव्यांगजनों द्वारा संचालित हो रहे थे. इन मतदान केन्द्रों पर कुल 64 लाख 58 हजार 36 मतदाता है. झारखंड के चारों ही सीटों पर सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक वोटिंग हुई. चार सीट के लिए कुल 45 प्रत्याशी मैदान में है.

Jharkhand loksabha election first phase voting Jharkhand Loksabha Election 2024 jharkhand cm champai soren first phase voting in jharkhand