देश में जहां चौथे चरण का चुनाव हो रहा है, तो वहीं झारखंड में आज पहले चरण का चुनाव हो रहा है. झारखंड में पहले चरण के चुनाव के तहत के चार लोकसभा सीटों पर सोमवार को मतदान जारी है. सोमवार सुबह 7:00 से ही झारखंड के चार सीट लोहरदग्गा, खूंटी, पलामू और सिंहभूम में वोटिंग हो रही है. इन चार सीटों पर पहले चरण में 45 प्रत्याशी मैदान में है. पहले चरण के लिए झारखंड में कुल 7595 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 639 मतदान केंद्र शहरी इलाके में है और 6956 मतदान केन्द्रों को ग्रामीण इलाकों में बनाया गया है.
7595 मतदान केन्द्रों में से 579 मतदान केंद्र का संचालन महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है. जिसमें खूंटी में 210, सिंहभूम में 122, लोहरदगा में 150 और पलामू में 72 मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं. इसके अलावा 7 बूथों की जिम्मेदारी युवाओं को दी गई है और 14 पोलिंग बूथ दिव्यांगजनों द्वारा संचालित हो रहे हैं.
आज झारखंड में पहले चरण में 64 लाख 58 हजार 36 मतदाता वोट डालेंगे. शाम 5:00 बजे तक चारों सीटों पर मतदान होगा. सुबह 9:00 बजे तक झारखंड में 11.78 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिनमें सबसे ज्यादा सिंहभूम सीट पर 12.67 प्रतिशत वोटिंग हुई है. खूंटी में 12.2 प्रतिशत मतदान हुआ, लोहरदग्गा में 10.97 और पलामू में 11.47 मतदान हुआ है.
झारखंड के 4 सीटों पर भाजपा बनाम इंडिया गठबंधन का मुकाबला हो रहा है. खूंटी लोकसभा सीट एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा(भाजपा) के खाते में है. तो वहीं कांग्रेस ने पिछले आम चुनाव में उम्मीदवार रहे कालीचरण मुंडा को यहां से टिकट दिया है. लोहरदगा से भाजपा ने समीर उरांव और कांग्रेस ने सुखदेव भगत को मैदान में उतारा है. पलामू लोकसभा सीट पर भाजपा के विष्णु दयाल राम का मुकाबला राजद की ममता भुइंया से होने वाला है और सिंहभूम सीट पर भाजपा की गीता कोड़ा का मुकाबला झामुमो के जोबा मांझी से हो रहा है.