झारखंड में नवरात्री के बीच बारिश का खलल पड़ सकता है. रांची के मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि महानवमी और विजयदशमी के दिन राज्य में बारिश हो सकती है. दरअसल 20 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. जिसकी वजह से झारखंड में बारिश की संभावना बनी हुई है.
बिहार, उत्तर प्रदेश में भी चक्रवात
इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से झारखंड के कई जिलों में बारिश या बूंदाबांदी दर्ज की जा सकती है. इस तरह से मौसम बदलने की वजह से राज्य में आने वाले दो से तीन दिनों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. तापमान में गिरावट के साथ ही राज्य में धीरे-धीरे ठंड भी दस्तक देना शुरू कर देगा.
मौसम विभाग के अनुसार 22, 23 और 24 अक्टूबर को राज्य में बादल छाए रहेंगे. झारखंड के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश में भी चक्रवात की वजह से मौसम में बदलाव देखा जा सकता है.
मौसम विभाग ने इस चक्रवात को लेकर लक्षद्वीप, दक्षिण पूर्व अरब सागर और मध्य अरब सागर में मछुआरों को चेतावनी जारी की है.