झारखंड?: दूध उत्पादन को बढ़ावा देता मिल्क फेडरेशन क्या है

2021 में झारखंड सरकार ने राज्य के दुग्ध उत्पादकों को झारखंड मिल्क फेडरेशन से जोड़ने और लागत राशि में सहयोग करने के उद्देश्य से प्रोत्साहन राशि दिए जाने की शुरुआत की थी.

New Update
मिल्क फेडरेशन

मिल्क फेडरेशन

झारखंड सरकार राज्य में दूध उत्पादन को बढ़ावा देने और पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से किसानों को प्रति लीटर दूध पर तीन रूपए प्रोत्साहन राशि देती है. यह राशि सरकार राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) को उपलब्ध कराती थी. जिसके बाद एनडीडीबी प्रोत्साहन राशि दुग्ध उत्पादकों के खातें में डीबीटी (Direct Beneficiary Transfer) के माध्यम से भेजती थी.

साल 2021 में झारखंड सरकार ने राज्य के दुग्ध उत्पादकों को झारखंड मिल्क फेडरेशन से जोड़ने और लागत राशि में सहयोग करने के उद्देश्य से प्रोत्साहन राशि दिए जाने की शुरुआत की थी. साल 2021-22 में उत्पादकों को प्रति लीटर एक रूपए की राशि दी जाती थी. जबकि 2022-23 में दो रुपए प्रति लीटर और 2023-24 में इसे बढ़ाकर तीन रुपए लीटर कर दिया गया.

राज्य के लगभग 68 हजार दुग्ध उत्पादक झारखंड मिल्क फेडरेशन से पंजीकृत हैं और उससे जुड़े सहकारी संस्थानों में दूध जमा करते हैं. लेकिन 31 मार्च को झारखंड सरकार और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के बीच कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया. जिसके कारण पशुपालकों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूअल के लिए प्रस्ताव भेजा है लेकिन अबतक इसे कैबिनेट से मंजूरी नहीं मिल सकी है.

पूरा लेख पढ़ें-  झारखंड मिल्क फेडरेशन की समितियों में दूध जमा करने वाले परेशान, सरकार नहीं दे रही प्रोत्साहन राशि

Jharkhand milk federation milk production in Jharkhand jharkhand government scheme