देश में लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. बिहार में 19 अप्रैल से सात चरणों में चुनाव होंगे जो 1 जून को खत्म होंगे. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही देश भर में आचार संहिता लागू हो गई. आचार संहिता का उल्लंघन करने के एक पुराने मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी को राहत मिली है. लंबे समय से लंबित मामले पर शनिवार को दानापुर कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें मीसा भारती को राहत मिली है.
मीसा भारती को दानापुर न्यायालय में सुनवाई के दौरान 2019 के लोकसभा चुनाव के आचार संहिता उल्लंघन मामले में जमानत मिली है. 2019 में आचार संहिता को लेकर मनेर थाना में चार्जशीट दाखिल कराया गया था, जिस पर पाटलिपुत्र लोकसभा की राजद प्रत्याशी आज हाजिर हुई. दानापुर व्यवहार न्यायालय के जेएम फर्स्ट क्लास मुंसिफ थर्ड प्रिया कुमारी ने सुनवाई की. न्यायालय ने 10 हजार के निजी मुचलके पर मीसा भारती को जमानत दी.
मीसा भारती पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मनेर में रोड शो के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप मीसा भारती पर लगा था. मीसा भारती ने 20 से 25 कार और 50 से अधिक बाइक और झंडा के साथ पांच सौ लोगों के साथ बिना अनुमति के रोड शो किया था.
चुनाव के पहले मिले जमानत से लालू परिवार को थोड़ी राहत मिलेगी. इस चुनाव में पाटलिपुत्र सीट के लिए मीसा भारती का चुना जाना तय हो चुका है. मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट से दो बार भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव से हार चुकी हैं.
कोर्ट पहुंची मीसा भारती ने कहा कि पाटलिपुत्र की जनता ही नहीं पूरे बिहार की जनता हमारी है. एक दशक तक भाजपा को मौका मिला. इस बार इंडिया गठबंधन को मौका दिया जाए, जनता के भरोसें पर हम जरूर खरे उतरेंगे.