Loksabha Election 2024: मधेपुरा सीट पर यादवों का कब्जा, लालू यादव का रहा है यहां से गहरा नाता

Loksabha Election 2024: मधेपुरा सीट पर यादवों का बड़ा दबदबा रहा है. अब तक इस सीट पर यादव सांसद के अलावा मात्र दो बार मंडल सांसद का जादू चला है. 1967 और 1977 में बीपी मंडल इस सीट पर जीत चुके है.

New Update
मधेपुरा लोकसभा सीट

मधेपुरा लोकसभा सीट(Madhepura Lok Sabha seat)

लोकसभा चुनाव के लिए जदयू ने 24 मार्च को अपने 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. जिसमें से एक सीट मधेपुरा लोकसभा की भी शामिल है. मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से जदयू ने फिरसे दिनेश चंद्र यादव पर भरोसा जताया है.

Advertisment

मधेपुरा लोकसभा चुनाव 2019 में जदयू के दिनेश चंद्र यादव ने 6,24,334 वोट हासिल किए थे. पिछले चुनाव में जदयू सांसद ने राजद के दिग्गज नेता शरद यादव को करीब 3 लाख वोटों से बड़ी पटखनी दी थी. शरद यादव को पिछले चुनाव में इस सीट पर 3,22,807 वोट मिले थे, वही नोटा बटन को 38,450 लोगों ने दबाया था.

मधेपुरा सीट पर यादवों का बड़ा दबदबा रहा है. अब तक इस सीट पर यादव सांसद के अलावा मात्र दो बार मंडल सांसद का जादू चला है. 1967 से लेकर 2019 के चुनाव में सिर्फ दो बार मंडल सांसद बने हैं. बीपी मंडल 1967 और दूसरी बार 1977 में मधेपुरा सीट पर जीत चुके हैं. पहली बार संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी और दूसरी बार जनता पार्टी से बीपी मंडल ने मधेपुरा सीट पर जीत हासिल की थी.

पप्पू यादव का इस सीट से गहरा नाता

Advertisment

1971 के चुनाव में इंडियन नेशनल कांग्रेस 1980 के चुनाव में इंडियन नेशनल कांग्रेस यूनाइटेड की सरकार बनी. 1984 के चुनाव में कांग्रेस, 1989 से लेकर 1996 तक लगातार तीन टर्म जनता दल की सरकार मधेपुरा सीट पर बनी. 1998 में राजद कि सरकार बनी. इसी चुनाव में लालू प्रसाद यादव मधेपुरा सीट से जीत हासिल कर सांसद बने थे. उसके बाद 1999 में फिर से जदयू की इस सीट पर वापसी हुई. 2004 में राजद पर मधेपुरा की जनता ने भरोसा जताया. 2009 में जदयू, 2014 में राजद से पप्पू यादव और 2019 में जदयू मधेपुरा से चुनाव लड़कर जीती.

मधेपुरा सीट में चर्चित नाम राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का भी रहा है. वह पूर्णिया और मधेपुरा सीट के कद्दावर नेता माने जाते हैं. युवा वोटरों में भी उनकी खासी लोकप्रियता है. एक तरह से माना जाए तो पप्पू यादव की इन सीटों पर पकड़ काफी अच्छी मानी जाती है. 2019 के आम चुनाव में जदयू बनाम जाप बनाम राजद लड़ाई इस सीट पर देखी गई थी. पिछले चुनाव में पप्पू यादव को 97,631 वोट मिले थे. इस साल के आम चुनाव में पप्पू यादव पूर्णिया सीट के लिए लालू यादव से गुहार लगा रहे हैं.

जैसा की चुनावी परिणाम से ही पता लग रहा है कि इस सीट पर यादवों का ही कब्जा रहा है. चुनावी नतीजे बताते हैं कि मधेपुरा सीट में सबसे ज्यादा यादव वोटर है. इसके बाद मुस्लिम, ब्राह्मण और राजपूत वोटरों का नंबर आता है. मधेपुरा में 3.3 लाख यादव वोटर है. 1.8 लाख मुस्लिम मतदाता, 1.7 लाख ब्राह्मण और राजपूत वोटरों की संख्या 1.1 लाख है.

वहीं मधेपुरा में 9,07,830 पुरुष वोटर है. पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या इस सीट पर ज्यादा है. महिला मतदाताओं की संख्या मधेपुरा में 9,77,022 है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या मधेपुरा सीट पर 31 है.

Madhepura seat to Yadavs Madhepura seat to JDU Madhepura Lok Sabha seat loksabha election 2024 Bihar loksabha election 2024