दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली मेट्रो में धमकी भरा संदेश लिखने वाले शख्स को जमानत मिल गई है. बुलंदशहर निवासी अंकित गोयल को बुधवार के दिन जमानत दी गई. अंकित गोयल के भाई यश ने बताया कि अंकित मानसिक रूप से ठीक नहीं है. वह पिछले तीन-चार सालों से सीवियर डिप्रैशन की बीमारी से जूझ रहा है, इसके लिए अंकित का इलाज भी 2021 में कराया गया था.
डिप्रेशन में ऐसा किया
परिजनों के मुताबिक अंकित का डिप्रेशन ठीक हो गया था और वह अपने काम पर लौट गया था. हालांकि बीते 3 महीने से वह दोबारा डिप्रेशन में जा रहा था और इलाज करवाने से मना कर रहा था. डिप्रेशन में उसने ऐसा कदम उठाया होगा.
अंकित गोयल को दिल्ली पुलिस ने बीते दिन ही गिरफ्तार किया था और तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने अंकित को जमानत देते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ जो धारा लगाई गई है, वह सभी जमानती धाराएं है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक अंकित गोयल दिल्ली का रहने वाला नहीं है, वह यूपी के बुलंदशहर का निवासी है. बरेली के एक सरकारी बैंक में अंकित लोन मैनेजर के पोस्ट पर कार्यरत है और वह किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ा हुआ है. हालांकि उसने दिल्ली सीएम के कुछ रैलियों में जरूर भाग लिया है. अंकित दिल्ली में मकान रजिस्ट्री करवाने के काम से आया था.
कृपया ध्यान दीजिए
मालूम हो कि 19 मई को अंकित गोयल ने दिल्ली मेट्रो के पटेल नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन और एक मेट्रो कोच में दिल्ली सीएम केजरीवाल को धमकी भरे मैसेज लिखे थे. अंकित ने लिखा था “केजरीवाल जी कृपया ध्यान दीजिए वरना आपको वो तीन थप्पड़ याद आएंगे जो आपने चुनाव से पहले खुद को मरवाए थे. अबकी बार वास्तविक थप्पड़ जल्द पड़ेगा. आज की बठक झंडेवालान में हैं.”
धमकी भरे संदेश की तस्वीर @ankit.goel_91 पर भी शेयर किया गया था.
सीसीटीवी फुटेज में अंकित की तस्वीर कैद हो गई थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसकी पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया था.