बिहार में जातीय जनगणना रिपोर्ट जारी होने के बाद सियासत तेज हो गई है. जारी आंकड़ों के मुताबिक, बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है. जिसमें सबसे बड़ी आबादी 36 फीसदी अतिपिछड़ा वर्ग की है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति आधारित जनगणना के जारी आंकड़ों पर चर्चा के लिए मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें सभी दलों के शामिल होने की बात कही जा रही है.
नीतीश कुमार सभी दलों के सामने जाति जनगणना रिपोर्ट पेश
आज दोपहर 3:00 बजे नीतीश कुमार सभी दलों के सामने जाति जनगणना रिपोर्ट पेश करेंगे और सभी से बातचीत के बाद राज्य में सरकारी योजनाएं बनाने और उन पर काम करने के लिए कदम उठाएंगे.
कल जारी जाति आधारित जनगणना पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री से इसे पूरे देश में लागू करने की बात कही. नीतीश कुमार ने कल कहा था कि अभी मेरे लिए इतने विस्तार में जाना उचित नहीं होगा. मैं कल सभी पक्षों के साथ निष्कर्ष साझा करूंगा। फिर हमारा ध्यान उन जातियों पर लक्षित नीतियां बनाने पर होगा जिन्हें अधिक सहायता की आवश्यकता समझी जाएगी.