पशुपति पारस ने खाली किया 40 साल पुराना घर, भवन निर्माण विभाग ने दिया था नोटिस

चिराग पासवान ने अपने चाचा को उनके 40 साल पुराने घर से बाहर कर दिया है. अनौपचारिक तौर से पशुपति पारस इस बंगले में अपने परिवार के साथ रहते आ रहे थे.

New Update
पशुपति पारस ने खाली किया घर

पशुपति पारस ने खाली किया घर

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस के बीच का पारिवारिक कलह जग जाहिर है. इन दोनों के बीच सियासी जंग भी देखी जाती है. इन सियासी लड़ाईयों में चिराग पासवान को बड़ी जीत मिली है. दरअसल चिराग पासवान ने अपने चाचा को उनके 40 साल पुराने घर से बाहर कर दिया है. पटना एयरपोर्ट के पास चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी(LJP) के कार्यालय के रूप में बंगले को पंजीकृत कराया था. अनौपचारिक तौर से पशुपति पारस इसी बंगले में अपने परिवार के साथ रहते आ रहे थे. जिसे अब उन्होंने खाली कर दिया है. विवाद होने के बाद बिहार सरकार ने लोजपा के दफ्तर और पशुपति पारस के घर को खाली करवा दिया. जिसके बाद पशुपति पारस का नया पता एमएलए कॉलोनी हो गया है.

पिछले दिनों बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने पशुपति पारस को नोटिस देकर बंगले को खाली करने कहा था. उन्हें 13 नवंबर तक का बंगला खाली करने का समय दिया गया था. लेकिन समय सीमा से पहले ही उन्होंने बांग्ला छोड़ दिया.

Bihar NEWS pashupati paras and chirag paswan Pashupati Paras news Pashupati Paras office