लैंड फॉर जॉब मामले में आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे राजद सुप्रीमो लालू यादव

लैंड फॉर जॉब मामले में आज लालू यादव को भी दिल्ली ईडी के सामने पेश होना था लेकिन वह आज ईडी के सामने नहीं जाएंगे. बताया जा रहा है कि लालू यादव स्वास्थ्य कारणों की वजह से दिल्ली ईडी(ED) के सामने नहीं जाएंगे.

New Update
ईडी के सामने नहीं होंगे पेश

ED के सामने नहीं होंगे पेश होंगे लालू यादव

बिहार के राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ ईडी ने 21 दिसम्बर को समन जारी किया था. जिसमें सबसे पहले पूछताछ के लिए तेजस्वी यादव को 22 दिसम्बर को पेश होने का आदेश दिया गया था. हालांकि तेजस्वी यादव 22 तारीख को ईडी के सामने पेश नहीं हुए. 

लैंड फॉर जॉब मामले में आज लालू यादव को भी दिल्ली ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन वह आज ईडी के सामने नहीं जाएंगे. बताया जा रहा है कि लालू यादव स्वास्थ कारणों की वजह से दिल्ली ईडी के सामने नहीं जाएंगे. दरअसल लालू यादव आज भी पटना में ही मौजूद है जिससे इस बात पर और मोहर लगती है कि वह दिल्ली नहीं जाएंगे. 

सीबीआई के साथ-साथ अब प्रवर्तन निदेशालय ने उप-मुख्यमंत्री और उनके पिता राजद प्रमुख को समन भेजा था. ईडी(ED) ने बुधवार को समन भेज दोनों को अलग-अलग दिन पेश होने को कहा था. एजेंसी ने 22 दिसंबर को तेजस्वी यादव को पेश होने का आदेश दिया था और 27 दिसंबर को लालू यादव को पेश होने का आदेश दिया था. 

ईडी ने इस मामले में पहले ही 11 अप्रैल को तेजस्वी यादव से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी. लेकिन यह पहला मौका होगा जबकि लालू यादव से इस मामले में पूछताछ की जाने वाली थी.

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को प्रवर्तन निदेशालय ने 22 दिसंबर को कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश होने का आदेश दिया था. लेकिन तेजस्वी यादव 22 दिसंबर को ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. जिसके बाद ने एक बार फिर से ईडी ने उन्हें 5 जनवरी को पेश होने के लिए कहा है.

हालांकि तेजस्वी यादव ने इस मामले में ईडी के सामने पेश न होने के संकेत पहले ही दे दिए थे. बीते दिनों पटना में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इस बात के संकेत दिए थे कि वह ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे. डिप्टी सीएम ने कहा था कि समन में कुछ भी नया नहीं है. यह सभी एजेंसी ईडी, सीबीआई और आईटी विभाग पहले भी कई बार बुला चुकी है और हर बार मैं पेश भी हो चुका हूं, लेकिन अब इन विभागों के लिए यह एक नियम नियमित बात बन गई है. 

राजद प्रमुख लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने अपने रेल मंत्री (2004-2009) रहने के दौरान जमीन के बदले में लोगों को रेलवे में नौकरियां बांटी थी. नौकरियों के बदले में अपने परिवार वालों के नाम पर कई जगहों पर जमीन ली थी. इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव सहित 17 लोगों के खिलाफ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

तेजस्वी यादव ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में अपना पासपोर्ट रिलीज करने की मांग की थी, ताकि वह अगले साल जनवरी में विदेश जा सके.

मीडिया खबरों के मुताबिक ईडी ने लालू परिवार के कथित सहयोगी से पूछताछ के दौरान लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के खिलाफ कई अहम सुराग पाए हैं. जिसके बाद दोनों को समन जारी किया गया था. 

Bihar laluyadav landforjob tejaswiyadav ED