ED ने तेजस्वी यादव को फिर भेजा समन, 5 जनवरी को पेश होने का आदेश

लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने डिप्टी सीएम और राजद सुप्रीमों को समन जारी किया था. लेकिन तेजस्वी यादव समन के अनुसार कल ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. जिसके बाद ईडी ने उन्हें फिर समन भेजा है.

New Update
तेजस्वी यादव को फिर समन

तेजस्वी यादव को फिर समन

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को प्रवर्तन निदेशालय ने 22 दिसंबर को कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश होने का आदेश दिया था. लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने डिप्टी सीएम और राजद सुप्रीमों को याद किया था. लेकिन तेजस्वी यादव 22 दिसंबर को ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. जिसके बाद ने एक बार फिर से ईडी ने उन्हें 5 जनवरी को पेश होने के लिए कहा है.

हालांकि तेजस्वी यादव ने इस मामले में ईडी के सामने पेश न होने के संकेत पहले ही दे दिए थे. बीते दिनों पटना में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इस बात के संकेत दिए थे कि वह ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे. डिप्टी सीएम ने कहा था कि समन में कुछ भी नया नहीं है. यह सभी एजेंसी ईडी, सीबीआई और आईटी विभाग पहले भी कई बार बुला चुकी है और हर बार मैं पेश भी हो चुका हूं, लेकिन अब इन विभागों के लिए यह एक नियम नियमित बात बन गई है.

तेजस्वी यादव ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी

अपनी बातों में आगे तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार को भी निशाने में लिया उन्होंने कहा कि इसमें एजेंसियों की कोई गलती नहीं है. यह दबाव में रहकर काम कर रही हैं और इन्हें मजबूर किया जा रहा है.

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि मैंने पहले ही एक भविष्यवाणी कर दी थी, जो आज सच होती भी नजर आए रही है. मैंने पहले कहा था कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव खत्म होते के साथ ही एजेंसियां फिर से कम पर लग जाएंगी और इस बार बिहार, झारखंड और दिल्ली को अपने निशाने पर लेगी. चुनाव खत्म होने के बाद आप देख सकते हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ क्या हो रहा है.

तेजस्वी यादव को 5 जनवरी को ईडी के दिल्ली कार्यालय में पेश होने को कहा गया है. लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमों लालू यादव दोनों को पूछताछ के लिए समन जारी किया था. जिसमें 22 दिसंबर को तेजस्वी यादव को पेश होने के लिए बुलावा भेजा गया था और 27 दिसंबर को लालू प्रसाद यादव को पेश होने के लिए समान जारी किया गया है. लालू यादव को भी ईडी के  दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है.

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब मामले का केस चल रहा है, जिसमें ईडी ने लालू यादव के करीबी से पूछताछ में कुछ हम सबूत हासिल किए थे. जिसके बाद पूछताछ करने के लिए तेजस्वी यादव और लालू यादव को समन भेजा गया था.

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में बीते बुधवार को ही लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई हुई थी. जिस दौरान तेजस्वी यादव ने अपने वकील के द्वारा कोर्ट में पासपोर्ट रिलीज करने की मांग की थी. दरअसल तेजस्वी यादव को अगले साल 6 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया जाना है जिसके लिए उन्होंने पासपोर्ट रिलीज करने की मांग की थी. 

Bihar laluyadav landforjob tejaswiyadav ED