बिहार में बीते कई दिनों से कांग्रेस और राजद के बीच में सीट बंटवारे का पेंच फंसा हुआ था. सीट बंटवारा ना होने की वजह से लालू यादव अपने पार्टी से उम्मीदवारों को टिकट दिए जा रहे थे. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दोनों पार्टियों के बीच में सहमति बनी और सीट बंटवारा तय हो गया.
शुक्रवार की दोपहर राजद कार्यालय में लोकसभा चुनाव के सीट बंटवारे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा चुनाव में कितने सीटों पर कांग्रेस, राजद, वामदल( माले, सीपीआई और सीपीएम) चुनाव लड़ेगी इसका ऐलान किया गया.
26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी RJD
राजद ने अपने पास से 26 सीटें रखी है, कांग्रेस ने 9 और वामदल को 5 सीट मिली है, जिसमें माले को 3, सीपीआई को 1 और सीपीएम को 1 सीट मिली है.
गुरुवार की शाम बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते बताया कि वामदल को 5 सीट मिली है. पिछली बार जितनी सीटों पर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था, इस बार भी उतनी ही सीट है.
राजद औरंगाबाद, गया, जमुई, नवादा, सारण, पाटलिपुत्र, बक्सर, उजियारपुर, जहानाबाद, दरभंगा, बांका, अररिया, मुंगेर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, मधुबनी, सिवान, शिवहर, वैशाली, हाजीपुर, सुपौल, वाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज सीटों पर अपना कैंडिडेट उतारेगी.
वहीं कांग्रेस किशनगंज, कटिहार, समस्तीपुर, पटना साहिब, सासाराम, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गोपालगंज सीटों पर चुनाव लड़ेगी. माले आरा, काराकाट, नालंदा से चुनाव लड़ेगी, वही बेगूसराय सीट से सीपीआई और खगड़िया सीट से सीपीएम को जिम्मेदारी दी गई है.
बात करें अगर पूर्णिया सीट की तो उस पर भी असमंजस खत्म हो गया है. राजद ने फैसला लिया है कि पूर्णिया सीट से बीमा भारती ही चुनाव लड़ेंगी. आज के औपचारिक ऐलान के बाद पप्पू यादव पर भी सबकी नजर रहेगी. पप्पू यादव ने साफ तौर पर पूर्णिया सीट के लिए अपनी दावेदारी ठोकी थी, हालांकि राजद के उम्मीदवार उतारने के बाद पप्पू यादव ने सब कुछ कांग्रेस पर छोड़ दिया है.