शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा कोटा में गिरफ्तार, शांति भंग करने का आरोप

सिवान सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को राजस्थान पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. ओसामा पर गोली चलाना, जमीन विवाद, रंगदारी, मारपीट का मामला दर्ज है.

New Update
ओसामा शहाब

ओसामा शहाब

सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ओसामा की गिरफ़्तारी सोमवार 16 अक्टूबर को राजस्थान के कोटा में हुई है.

बिना नंबर प्लेट के कार से जा रहे थे गोवा

ओसामा के साथ उसके दो दोस्त वसीम और सैफ को भी हिरासत में लिया गया है. ओसामा और उसके दोस्तों को रामगंजमंडी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार इन सभी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

ओसामा पर कई मामलों का केस दर्ज है. जिनमें गोली चलाना, जमीन विवाद, रंगदारी, मारपीट का मामला है. इन मामलों में ओसामा पर सिवान और मोतिहारी में केस दर्ज है.

 रामगंजमंडी थाना क्षेत्र के एसएचओ ने बताया है कि तीनों दोस्त बिना नंबर की कार से गोवा जा रहे थे.

shabuddin osama shahab rajasthan