राजस्थान में बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, 7 सांसद शामिल

चुनाव आयोग ने आज पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा की है जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में 41 उम्मीदवार शामिल है जिसमें 7 सांसद भी है.

New Update
भाजपा की लिस्ट जारी

भाजपा की लिस्ट जारी

चुनाव आयोग ने आज पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा कर दी है, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में 41 उम्मीदवार शामिल हैं, जिनमें 7 सांसद भी शामिल हैं.

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में इन उम्मीदवारों की सूची तैयार की गई है, इसके साथ ही इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह भी मौजूद रहे.

बैठक के बाद केंद्रीय चुनाव समिति ने इन 41 उम्मीदवारों की सूची को मंजूरी दे दी है. उम्मीदवारों में मंडावा से सांसद नरेंद्र कुमार, झोटवाड़ा से राज्यवर्धन राठौड़, विद्याधर नगर से दिव्या कुमारी, तिजारा से बाबा बालक नाथ, सवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल मौना, किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी, सांचौर से सांसद देव पटेल शामिल हैं।

यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये उम्मीदवार राजस्थान में बीजेपी को जीत दिला पाते हैं या नहीं.

election rajasthan news BJP list