बिहार में शिक्षकों की ट्रेनिंग के दौरान ईद और रामनवमी जैसे त्योहारों पर छुट्टियों को लेकर आदेश पत्रों की झड़ी लग गई है. सोमवार से ही एक के बाद एक आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन आदेशों में से कुछ को शिक्षा विभाग ने फर्जी बताया, तो कुछ में छुट्टियां को कैंसिल ना करने का फरमान सुनाया और अब नया आदेश जारी करते हुए शिक्षकों को छुट्टी दे दी.
नए देश में शिक्षा विभाग ने 11 और 17 अप्रैल को शिक्षक को ट्रेनिंग से छुट्टी दी है. एससीईआरटी की ओर से 9 अप्रैल को पत्र जारी कर चार दिनों के लिए ट्रेनिंग स्थगित किया गया है. एससीईआरटी बिहार में शिक्षकों को ट्रेनिंग दे रही है. 10, 17 अप्रैल के अलावा 14 और 21 अप्रैल को भी शिक्षकों की ट्रेनिंग नहीं होगी.
आज ही शिक्षा विभाग की तरफ से एक और लेटर जारी किया गया था, जिसमें यह कहा गया था कि सोमवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा प्रेस रिलीज़ फर्जी है. इसके साथ ही शिक्षा विभाग के प्रेस रिलीज़ में लिखा गया था कि ट्रेंनिंग शेड्यूल में किसी की तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है और वायरल हो रहा प्रेस रिलीज़ फर्जी है.
बता दें कि कल से ही सोशल मीडिया पर शिक्षा विभाग का प्रेस नोट वायरल हो रहा है, सीएम नीतीश कुमार के संज्ञान लेने का हवाला देते हुए शिक्षकों को ईद और रामनवमी पर छुट्टी देने का जिक्र किया गया था.
कल से अबतक तीन नोटिस छुट्टियों को लेकर जारी हो चुके है, ऐसे में अब देखना है की आज एससीईआरटी से निकला नोटिस ही आखिरी रहता है या और कुछ फ़ैसले आते हैं.