बदलते मौसम का किसानों पर क्या असर पड़ रहा है?

मौसम और किसान 

Arrow

बिहार की 77% आबादी खेती के कामों से जुड़ी हुआ है. राज्य की जीडीपी में कृषि का योगदान लगभग 18-19 फ़ीसद है.

लेकिन कृषि का अपना ग्रोथ रेट लगातार कम हुआ है. साल 2005-2010 के बीच ये ग्रोथ रेट 5.4 फ़ीसद था, 2010-14 के बीच 3.7 फ़ीसद हुआ और अब 1-2 फ़ीसद के बीच है.

तेज़ी से बदलते मौसम का बिहार की फसलों पर एक जैसा प्रभाव नहीं है. कुछ फसलों पर तापमान में वृद्धि होने से सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और कुछ फसलों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

बिहार का मौसम 

White Frame Corner

यदि तापमान अधिक हो जाता है इससे गेहूं और धान दोनों की फ़सल प्रभावित होती है साथ ही मूंग भी अंकुरित नहीं होगा

तापमान में वृद्धि से फलों पर भी सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. कई फल ऐसे हैं जो तापमान के बढ़ने से मीठे हो जाते हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ फल ऐसे हैं जो तापमान के बढ़ने से प्रभावित होते हैं.