आमिर अब्बास
आमिर डेमोक्रेटिक चरखा के फाउंडर और संपादक सह सीइओ हैं. पटना विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातक और फिर पत्रकारिता में मास्टर्स की पढ़ाई की. मास्टर्स में विश्वविद्यालय के टॉपर रहें. आमिर पत्रकारिता क्षेत्र में साल 2015 से जुड़े हैं. साथ ही यूथ की आवाज़, वीडियो वालंटियर्स और फ़्रांस 24 के लिए भी काम कर चुके हैं.