देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार से बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर है. इस दौरान वह सबसे पहले पटना के बापू सभागार में कृषि रोड मैप का उद्घाटन की. गुरुवार को राष्ट्रपति चंपारण की धरती पर कदम रख चुकी हैं.
राष्ट्रपति मोतिहारी में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए मोतिहारी गई है. इस दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर और मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू 800 से ज्यादा विद्यार्थियों को डिग्री देंगी.
पटना एम्स के दीक्षांत समारोह में शामिल
मोतिहारी में कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति वापस पटना लौट आएंगी. जिसके बाद वह पटना एम्स के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.
बुधवार को राष्ट्रपति पटना के गुरुद्वारे गई थी. जिस दौरान उन्होंने अपने प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए लोगों से बातचीत की और उनसे उनका हाल पूछा.
राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पटना एम्स और मोतिहारी विश्वविद्यालय में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए एसपी रैंक के अधिकारी और डेढ़ हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. पड़ोसी जिले से भी पटना में पुलिस पर बुलाए गए हैं, वही राज्य के अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.