3 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में राज्य सरकार ने कुल 35 एजेंडो पर मुहर लगाई है.
इन एजेंडो में सबसे ज्यादा किसानों को फायदा देते हुए मुख्यमंत्री ने (मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंधित योजना) के दूसरे चरण में किसानों को तोहफा दिया है. चतुर्थ रोड मैप के अंतर्गत पटवन के लिए नि:शुल्क कृषि विद्युत संरचना का निर्माण को स्वीकृति दी है. जिसके लिए 2,190 करोड़ रुपए को मंजूर किया गया है.
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के एजेंडो पर मुहर
इन 35 एजेंडा में आपदा प्रबंधन विभाग, ऊर्जा विभाग, उद्योग विभाग, गन्ना उद्योग विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, विधि विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, सूचना प्रावैधिकी विभाग, सहकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के एजेंडो पर मुहर लगी है.
राज्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय शिक्षक (नियुक्ति, प्रोन्नति, अनुशासनिक कार्यवाही एवं सेवा शर्त) संशोधन नियमवाली 2023 को भी स्वीकार किया गया है.
गांव में डायल 112 इमरजेंसी सेवा की भी शुरुआत की जा रही है. अब गांव में भी 112 सेवा का लाभ लोगों को मिल सकेगा. गांव के लोग डायल 112 पर फोन कर पुलिस एंबुलेंस और आग की जानकारी दे सकते हैं. इसके लिए सरकार ने 766 करोड़ 31 लख रुपए खर्च करने पर मुहर लगाई है.
BSACS के कर्मियों की सेवा अवधि के दौरान मृत्यु होने पर आश्रितों को राज्य सरकार की तरफ से 4 लाख अनुग्रह अनुदान राशि दी जाएगी.