15 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो रही है. जिसके लिए प्रशासन और सरकार सभी तैयारियां कर रही है. इस बीच बिहार में भी नवरात्रि से ठीक पहले कैबिनेट की बैठक हुई.
त्योहार के मद्देनजर कैबिनेट की बैठक काफी अहम मानी जा रही है. मंगलवार की कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें 18 अहम फैसलों पर मुहर लगी.
नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई. इस सप्ताह यह दूसरी कैबिनेट बैठक थी. इस बैठक में नीतीश कैबिनेट के कई मंत्री और विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे.
आज की कैबिनेट बैठक में 8 अहम एजेंडों पर मुहर लगी है. जिसमें शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग समेत कई विभागों के एजेंटों पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है.
नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस मजबूत
सरकारी सेवाओं में पदोन्नत पदों पर योग्य कार्मिकों को कार्यकारी प्रभाव मिलेगा. इसके साथ ही विशेष आधारभूत संरचना योजना 2022-26 के तहत जिला पुलिस को मजबूत करने के लिए 37 करोड़ 1757 रुपये की कई नई योजनाओं को मंजूरी दी गई है. इस योजना से नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस मजबूत होगी.
बिहार पंचायत की पंचायत सेवा नियमावली 2010 के नियम 2, 3, 4 एवं 7 में संशोधन को भी मंजूरी दी गयी. स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्र में 149 पदों के सृजन को भी मंजूरी दी गयी है.
8,000 करोड़ रुपये का ऋण भी उपलब्ध
राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जीएफआर 2017 के नियम 144 में संशोधन के अनुरूप बिहार वित्त नियमावली के 150 में से नियम 30 में संशोधन करने पर सहमति बनी है. राज्य के सभी सरकारी डेंटल कॉलेजों में स्नातक में नामांकन की मंजूरी मिल गयी है. एवं स्नातकोत्तर उपाधि 14 मार्च 2013 से निर्धारित नामांकन एवं अन्य शुल्क के अनुसार.
कैबिनेट ने बैठक में यह भी फैसला लिया है कि वह किसानों से धान खरीदेगी. वित्तीय वर्ष 2023-24 में रबी फसल की खरीद से जुड़ी संस्थाओं को कुल 8,000 करोड़ रुपये का ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा. जिसकी गारंटी बिहार सरकार ने दी है.
.