बिहार शिक्षा विभाग ने आवासीय ट्रेनिंग स्थगित किया, ट्रेनिंग दुर्गा पूजा के बाद

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद महेंद्रु, पटना ने लेटर जारी कर इस बात की सूचना दी है. लेटर के अनुसार अपरिहार्य कारणों की वजह से ट्रेनिंग को स्थगित किया जा रहा है.

New Update
शिक्षकों की ट्रेनिंग स्थगित

शिक्षकों की ट्रेनिंग स्थगित

राज्य में 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग चलाई जा रही थी. जिसे 17 अक्टूबर से बंद कर दिया गया है.

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद महेंद्रु, पटना ने लेटर जारी कर इस बात की सूचना दी है. लेटर के अनुसार अपरिहार्य कारणों की वजह से ट्रेनिंग को स्थगित किया जा रहा है.

शिक्षा विभाग ने आदेश लिया वापस

14 अक्टूबर को ही शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया था. राज्य में 16 से 21 अक्टूबर तक शिक्षकों की ट्रेनिंग कराई जाएगी. यह ट्रेनिंग 16 अक्टूबर से राज्य में शुरू कर दी गई थी. हालांकि इसका विरोध लगातार शिक्षक संघ और विपक्षी सरकार के तरफ से भी हो रहा था.

शिक्षकों का कहना था कि जिस दौरान यह ट्रेनिंग चलाई जा रही है, उस समय दुर्गा पूजा है. ऐसे में कई ऐसे शिक्षक होंगे. जो दुर्गा पूजा पर उपवास करते हैं. उनके लिए इस समय ट्रेनिंग करना ठीक नहीं होगा.

मंगलवार को विभाग ने अपने आदेश को वापस ले लिया है, और कहा है कि जितने भी प्रशिक्षु हैं उनकी ट्रेनिंग अभी अधूरी मानी जाएगी. शिक्षा विभाग आगे चल कर फिर से ट्रेनिंग करने को लेकर नोटिस जारी करेगा.

Bihar NEWS bihar eductaion department