दो साल पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली मिशन के तहत गांवों में सोलर स्ट्रीट लगाए जाने की घोषणा की थी. साल 2022 में शुरू किये गये मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत बिहार के 8054 पंचायतों के 1,19,647 वार्ड में दस लाख से अधिक सोलर लाइट लगाये जाने हैं. योजना का उद्देश्य है की सौर उर्जा का प्रयोग कर गांव की गलियां अंधेरे में रौशन होंगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो सालों पहले योजना की शुरुआत करते हुए कहा था कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर बदल जाएगी. वित्तवर्ष 2022-23 के लिए राज्य योजना और छठे वित्त आयोग के तहत 247.17 करोड़ रूपए दिए गए हैं. वहीं वित्तवर्ष 2023-24 में इसके लिए 390 करोड़ रुपए प्रस्तावित किये गये हैं.
लेकिन बिहार में अब तक मात्र 5,176 पंचायतों के मात्र 20,195 वार्ड में 2,11,173 लाइट लगाई गयीं हैं. जबकि इस समय अवधि में दो लाख 80 हजार 201 लाइट लगाई जानी थी.
पूरा लेख पढ़ें-