गिरिराज सिंह का बयान, बंटवारे के वक्त मुसलमान पाकिस्तान चले जाते तो देश में धार्मिक हिंसा नहीं

बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि अगर बंटवारे के वक्त सभी मुसलमान पाकिस्तान चले गए होते तो देश में धार्मिक हिंसा की घटनाएं नहीं होतीं. ये सभी मामले राज्य सरकार के इशारे पर हो रहे हैं.

New Update
गिरिराज सिंह का मूर्ति विसर्जन हिंसा पर बयान

गिरिराज सिंह का मूर्ति विसर्जन हिंसा पर बयान

बिहार में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए पत्थर बाजी की घटनाओं पर भाजपा के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने 75 साल पहले देश के बंटवारे को याद करते हुए कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बंटवारे का खामियांजा देश को अब भी भुगतना पड़ रहा है.

भाजपा नेता ने कहा है कि अगर सारे मुसलमान बंटवारे के समय पाकिस्तान चले गए होते, तो देश में ऐसी दुर्दशा नहीं होती. अपने बयान में गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार और लालू यादव को लपेटते हुए कहा है कि बिहार सरकार तुष्टीकरण के नीति के तहत एक पार्टी को परेशान कर रही है.

राज्य सरकार के इशारे पर हो रहे है सांप्रदायिक मामले

गिरिराज सिंह ने कहा कि "दुर्भाग्य की बात है कि एक ओर हमें जातियों में बांटा जाता है और दूसरी ओर लोगों को जाति और धर्म पूछ कर गला काट दिया जाता है." धार्मिक जुलूस में पत्थरबाजी की घटना सरकार की असफलता को दर्शाता रहा है. राज्य सरकार के इशारे पर यह सभी मामले होते हैं चाहे वह बेगूसराय का मामला हो या फिर बिहारशरीफ का.

दरअसल बीते दिन बेगूसराय में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में पत्थरबाजी हो गई थी. हालांकि बाद में स्थिति पर काबू पा लिया गया था. वहीं शुक्रवार को औरंगाबाद और छपरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में तनाव पैदा हो गया था. जिसके बाद सारण में पुलिस ने 29 अक्टूबर तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है.

Bihar NEWS BJP giriraj singh