JBKSS के रांची प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो को आज सिविल कोर्ट से राहत मिली है. चुनाव के पहले शुक्रवार को सिविल कोर्ट ने देवेंद्र नाथ महतो को सशर्त जमानत दी है.
3 मई को देवेंद्र नाथ महतो को पुलिस ने रांची समाहरणालय से नामांकन दाखिले के दौरान गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उन्हें विधानसभा घेराव के मामले में गिरफ्तार किया था. देवेंद्र नाथ महतो के अलावा कई लोगों के खिलाफ भी विधानसभा घेराव मामले में केस दर्ज है. नगड़ी थाना क्षेत्र में कांड संख्या 42/22 में आरोपियों का नाम दर्ज है. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को आरोपी बनाया है और सभी के खिलाफ वारंट भी जारी किया गया है.
1 मई को JBKSS के जयराम महतो को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जयराम महतो गिरिडीह लोकसभा सीट से JBKSS उम्मीदवार है. बोकारो डीसी विजय यादव ने जयराम महतो का नामांकन पत्र लिया था. इसके बाद पुलिस से जयराम महतो ने बोकारो के चास में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आग्रह किया था, जिसके लिए पुलिस ने इजाजत दे दी.
चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद से जयराम महतो का कोई अता-पता नहीं है. जयराम महतो पुलिस को चकमा देकर मौके पर से फरार होने में सफल रहे.