जीविका समूह द्वारा बिहार के 32 जिलों के 100 प्रखंडों में सामुदायिक पुस्तकालय और कैरियर विकास केंद्र (CLCDC) चलाया जा रहा है.
इन पुस्तकालयों में पढ़ने आने वाले छात्रों के लिए निःशुल्क क्यूबिकल स्वाध्याय कक्ष, भौतिक पुस्तकालय जहां 800 से 1000 किताबें, डिजिटल पुस्तकालय जहां कंप्यूटर, WiFi और प्रोजेक्टर उपलब्ध होते हैं, उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही इन पुस्तकालयों में दैनिक अखबार और पत्रिकाएं भी बच्चों को उपलब्ध कराई जाती है.
लाइब्रेरी में रोजाना क्विज, सामुहिक चर्चा, साप्ताहिक टेस्ट, प्रवेश एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्ग-दर्शन भी दिया जाता है. विभिन्न परीक्षाओं में सफल छात्र और विशेषज्ञ शिक्षक, लाइब्रेरी में पढ़ने आने वाले छात्रों को 10वीं और 12वीं के बाद विभिन्न कैरियर विकल्पों और उसकी तैयारी हेतु मार्गदर्शन भी देते हैं.
इन केन्द्रों पर जीविका समूहों से जुड़ी महिलाओं के बच्चे पढ़ने आते हैं. साथ ही कम आय क्षेत्र जैसे ग्रामीण या शहरी बस्तियों में रहने वाले बच्चे भी यहां पढ़ने आते है.
अप्रैल 2023 तक राज्य के 38 में से 32 जिलों में CLCDC केंद्र खोले जा चुके था. कुल 100 सीएलसीडीसी में से 63 के लिए सरकारी भवनों को मंजूरी दे दी गई है. वहीं अन्य 37 ब्लॉकों में सीएलसीडीसी किराए के मकान में चलाए जा रहे हैं. प्रत्येक सीएलसीडीसी केंद्र में 30-40 लोगों की बैठने की क्षमता वाला एक हॉल है. हॉल के अलावा, दो कमरे है जिसमें एक कमरा भौतिक और डिजिटल पुस्तकालय के लिए आरक्षित है, जो एक कार्यालय के रूप में भी दोगुना है. वहीं दूसरे कमरे का उपयोग सेल्फ स्टडी सेंटर के लिए किया जाता है.
पूरा लेख पढ़ें-