राज्य और केंद्र सरकार बीते कुछ वर्षों में किसानों की सहायता के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. जिसमें फसल बीमा से लेकर उसपर अनुदान तक की योजनाएं है. बिहार सरकार की कृषि इनपुट योजना बाढ़ से प्रभावित हुए फसलों पर अनुदान देने के लिए चलाया जा रहा है. इस वर्ष अक्टूबर माह से अनुदान के लिए आवेदन शुरू किया गया था जिसके लिए 3,52,217 किसानों ने आवेदन दिया.
बाढ़ के कारण 33 प्रतिशत फसल बर्बाद होने पर कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत वर्षा जनित असिंचित फसल क्षेत्र के लिए 8500 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया जाना है. सिंचित क्षेत्र के लिए 17000 रुपए प्रति हेक्टेयर और बहुवर्षीय फसल के लिए 22,500 रूपए के दर से मुआवजा दिया जाना है. यह अनुदान एक किसान को अधिकतम दो हेक्टेयर भूमि के लिए दिया जाता है.
कृषि विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य के 19 जिलों में लगभग 2,24,597 हेक्टेयर रकबा बाढ़ से प्रभावित हुआ है.