दिल्ली में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) और ED पिछले कई दिनों से लगातार एक्शन में नजर आ रही है. इस दौरान वो कई बड़े नेताओं और मंत्रियों के घर पर कार्रवाई कर रही है. पिछले हफ्ते ही ईडी ने आम आदमी पार्टी के संजय सिंह के घर पर 8 घंटे तक छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया था. और आज एक बार फिर ईडी ने दिल्ली में बड़ी कार्रवाई करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के कई ठिकानों पर छापेमारी की है.
सुबह आंख खुलते ही ईडी ने यह कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच के दौरान बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.
दिल्ली में AAP विधायक के कई ठिकानों पर छापेमारी
दरअसल, अमानतुल्लाह खान पर वक्फ बोर्ड के जमीन घोटाले का आरोप है. पिछले साल भी एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने दिल्ली में AAP विधायक के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान 12 लाख रुपये नकद, एक लाइसेंसी पिस्तौल और कई कारतूस बरामद किए गए थे. जांच के बाद अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार भी किया गया. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई.
इस मामले की जांच पहले से ही सीबीआई कर रही थी. जिसके बाद अब ईडी ने यह केस अपने हाथ में ले लिया है.
अमानतुल्लाह खान के खिलाफ साल 2018 से 2020 के दौरान वक्फ बोर्ड की जमीन और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में केस दर्ज किया गया है. आप विधायक पहले भी बोर्ड के चेयरमैन रह चुके हैं, इस दौरान उन पर 32 लोगों को अवैध तरीके से भर्ती करने का भी आरोप लगा है.
अब तक आम आदमी पार्टी के तीन बड़े नेताओं पर ईडी की कार्रवाई देखने को मिल चुकी है. जिसमें सबसे पहले शराब घोटाला मामले में मनीष सिसौदिया को ईडी ने गिरफ्तार किया है, दूसरे आप सांसद संजय सिंह भी शराब मामले में हिरासत में हैं और अब अमानतुल्लाह खान.