दिल्ली की शराब नीति मामले में आरोपियों का सिलसिला थम नहीं रहा है. पहले मनीष सिसौदिया, फिर सांसद संजय सिंह और अब एक बार फिर इस मामले में संजय सिंह के करीबियों को समन भेजा गया है.
शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने कल आप सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया था. इसके बाद आज इस मामले में संजय सिंह के दो करीबी सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को समन भेजा गया है. जिसमें से सर्वेश मिश्रा आज ईडी के सामने पेश हो सकते हैं. विवेक त्यागी संजय सिंह के सहायक हैं.
संजय सिंह को जमानत देने से इनकार
5 अक्टूबर को राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में संजय सिंह को जमानत देने से इनकार कर दिया था. संजय सिंह फिलहाल 10 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में रहेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने अपना एक वीडियो जारी करते हुए? विवेक के पार्टनर बनने के बाद उसी कंपनी को दिल्ली में ठेका कैसे मिल गया? साफ है कि शराब कारोबार के असली पार्टनर विवेक नहीं बल्कि खुद राज्यसभा सांसद संजय सिंह हैं.
सांसद संजय सिंह के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर छापेमारी
कल प्रवर्तन निदेशालय ने आप सांसद संजय सिंह के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर छापेमारी की थी. जिसमें 8 घंटे से ज्यादा की पूछताछ और जांच के बाद ईडी ने संजय सिंह को शराब मामले में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद गुरुवार को आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. जिसमें कई नेताओं को गिरफ्तार भी किया गया.
इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया पहले से ही जेल में हैं.