संसद परिसर में आज अलग ही नजारा देखने मिला. यहां मोदी-अडाणी एक दूसरे से गले मिलते हुए नजर आए और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दोनों से सवाल-जवाब करते हुए दिखे. संसद के शीतकालीन सत्र के दसवें दिन परिसर में विपक्ष नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी का मुखौटा पहने पहुंचे, जहां राहुल गांधी ने सांसद से पूछा कि आप क्या चाह रहे हो? इस पर अडाणी का मुखौटा पहले सांसद ने कहा कि कुछ भी चाहता हूं. एयरपोर्ट चाहिए. राहुल ने आगे पूछा कि अगला क्या लेने की कोशिश कर रहे हो? इस पर अडाणी का मुखौटा लगाए सांसद ने कहा कि हमारा विजन साफ है. वह हमारा एक्चुअली मीटिंग शाम को है.
राहुल गांधी ने मुखौटा पहने दूसरे सांसद से पूछा आप अपने रिश्ते के बारे में बताइए. इस पर सांसदों ने कहा कि हम दोनों सब मिलकर करेंगे. राहुल ने पूछा कि आपकी पार्टनरशिप कब से चल रही है? इस पर सांसदों ने कहा कि सालों से.
आज लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. विपक्षी सांसद हाथों में तख्तियां लेकर अडाणी मामले पर अपना विरोध दर्ज कराने लगे, जिसमें टीएमसी और सपा के सांसद शामिल नहीं हुए. विपक्ष के भारी हंगामे के कारण लोकसभा के कार्रवाई शुरू होते ही स्थगित कर दी गई. प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसद अलग-अलग मुद्दा उठा रहे थे. जिस पर स्पीकर ओम बिरला ने आपत्ति जताई और कार्रवाई को दोपहर तक के लिए स्थगित कर दिया.