सांसद संजय झा ने बताया अगले पांच साल में कहा होगा दरभंगा का विकास

सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि बड़ी-बड़ी कंपनियां दरभंगा में निवेश करने आएंगी. दरभंगा एयरपोर्ट और आमस दरभंगा एक्सप्रेस वे से इस शहर का विकास से तेजी से होगा.

New Update
सांसद संजय झा

सांसद संजय झा

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने दरभंगा के विकास को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने दरभंगा के विकास के अगले 5 सालों को बताया. सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि बड़ी-बड़ी कंपनियां दरभंगा में निवेश करने आएंगी. दरभंगा एयरपोर्ट और आमस दरभंगा एक्सप्रेस वे से इस शहर का विकास से तेजी से होगा. यह शहर के लिए गेम चेंजर साबित होगा.

संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा के विकास को लेकर काफी गंभीर है. उनके नेतृत्व में दरभंगा बिजनेस हब के रूप में विकसित हो रहा है. एक महीने के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अपनी यात्रा पटना से शुरू होगी, इस क्रम में वह दरभंगा भी आएंगे.

उन्होंने आगे कहा कि बड़ी-बड़ी कंपनियां दरभंगा में बिजनेस का नया अध्याय लिखेंगी. इसके लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और फोरलेन की जरूरत है. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और फोरलेन तैयार नहीं होगा तो बड़े व्यापारी यहां पूंजी लगाने के लिए इस क्षेत्र में ट्रेन में बैठकर नहीं आएंगे. बड़े-बड़े पूंजीपति चाहते हैं कि सुबह में कारोबार कर शाम में घर पहुंच जाए. इसके लिए हवाई जहाज सफर की सुविधा होनी चाहिए.

संसद ने आगे कहा कि यहां नया रिंग रोड बनने वाला है. लोहिया चौक से शोभन तक फोरलेन सड़क बनने वाली है. महाराज जी पोखर से भी फोरलेन निकलेगा, जिससे आमस दरभंगा से जोड़ा जाएगा. रिंग रोड और एलिवेटेड रोड बन जाने से शहर में महाजाम से लोगों को छुटकारा मिलेगा.

Darbhanga AIIMS Darbhanga News Darbhanga Airport new terminal Bihar NEWS