झारखंड विधानसभा: सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ, नंगे पैर सदन पहुंचे जयराम महतो

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन आज नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ग्रहण लिया. शपथ ग्रहण के बाद कार्यवाही को मंगलवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

New Update
नंगे पैर सदन पहुंचे जयराम महतो

नंगे पैर सदन पहुंचे जयराम महतो

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन आज नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ग्रहण लिया. विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद कार्यवाही को मंगलवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. आज पहली बार सदन पहुंचे झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा सुप्रीमो जयराम महतो ने नंगे पांव सदन में एंट्री ली. जयराम महतो सदन की चौखट पर माथा टेककर सदन में दाखिल हुए.

आज सबसे पहले सीएम हेमंत सोरेन ने विधायक पद की शपथ ली. इसके बाद बारी-बारी से सभी जीते हुए विधायकों ने शपथ ग्रहण किया. इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रोटेम स्पीकर के पद पर स्टीफन मरांडी की नियुक्ति हुई. स्टीफन मरांडी ने स्थायी स्पीकर की नियुक्ति की प्रक्रिया से सभी सदस्यों को अवगत कराया.

कहा जा रहा है कि हेमंत सरकार रविंद्र नाथ महतो को यह स्पीकर बनाने की तैयारी में है. इसके लिए वह आज ही नामांकन दाखिल करेंगे. स्पीकर का चुनाव 10 दिसंबर को होगा.

आज कुल 80 विधायकों ने शपथ ग्रहण किया. सरायकेला से भाजपा विधायक चंपई सोरेन ने संथाली भाषा में शपथ ग्रहण किया. जयराम महतो ने शपथ ग्रहण के बाद प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी, सीपी सिंह, चंपई सोरेन, दीपिका पांडे सिंह, हेमंत सोरेन का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. उन्होंने कुरमाली भाषा में शपथ ग्रहण किया. मधुपुर से झामुमो विधायक हाफिज अल हसन ने उर्दू भाषा में शपथ लिया महागामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने अंगिका भाषा में शपथ लिया जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बांग्ला भाषा में शपथ ग्रहण किया चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा ने हो भाषा में शपथ ग्रहण किया.

Winter session of Jharkhand Assembly jharkhand news