बिहार में शिक्षा विभाग शिक्षक नियुक्ति के अगले चरण को शुरू करने जा रहा है. बिहार में शिक्षक नियुक्ति के अगले चरण में एक लाख से अधिक उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. शिक्षा विभाग बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से बची रिक्तियों की जानकारी मांगने जा रहा है.
इसके बाद तय होगा कि असल में किस विषय में कितनी नियुक्तियां करनी है. हालांकि यह तय है कि जल्द ही शुरू होने जा रहे शिक्षक नियोजन में सर्वाधिक नियुक्तियां माध्यमिक और उत्तर माध्यमिक विद्यालयों से जुड़ी होगी.
सालों से छात्र कर रहे थे नियुक्तियों का इंतज़ार
बिहार में शिक्षक नियुक्ति में काफी देरी हो चुकी है. इस वजह से बिहार के छात्रों ने अपनी नियुक्ति के लिए एक लंबी लड़ाई भी लड़ी है. अब जब उनकी नियुक्तियां होने जा रही हैं तब ये उनके लिए राहत की बात है. हालांकि अभी भी जब तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं होता तब तक छात्र आश्वस्त नहीं होते हैं. वजह है हमेशा पेपर लीक और एग्जाम कैंसिल होना. उम्मीद है इस बार छात्रों के साथ ऐसा कुछ नहीं होगा.