सोमवार को वैशाली में शहीद हुईं अमिता बच्चन को बिहार पुलिस ने 25 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष शहीद नंदकिशोर यादव के परिवार को भी बिहार पुलिस की ओर से 25 लाख रुपये दिये जायेंगे.
आश्रितों को मिलेगी नौकरी
बिहार पुलिस यह रकम अमिता बच्चन की पत्नी कोमल कुमारी और नंद किशोर की पत्नी अमृता यादव को देगी. यह राशि बिहार पुलिस के धर्मार्थ कोष से दी जा रही है.
इसके साथ ही राज्य में दो शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. राज्य में अब तक 16 बाल पुलिसकर्मियों की नियुक्ति हो चुकी है.
वैशाली की अमिता बच्चन को सोमवार को बदमाशों ने गोली मार दी. हाजीपुर के सराय थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान सिपाही अमिता बच्चन तैनात थीं. इस दौरान बाइक सवार तीन लड़कों ने कांस्टेबल पर फायरिंग कर दी, जिसमें कांस्टेबल अमिता बच्चन शहीद हो गईं.