इटली के सिसिली तट पर सोमवार को तूफान में एक ब्रिटिश जहाज डूब गया. जहाज के डूब जाने से ब्रिटेन के बड़े टेक टायकून माइक लिंच लोग लापता हो गए हैं. इटली अधिकारियों के मुताबिक माइक लिंक के अलावा उनकी बेटी हन्ना, वकील और चार अन्य लोग लापता है, जबकि लिंच की पत्नी(याट की मालकिन) और 14 अन्य लोगों को रेस्क्यू टीम ने बचा लिया है.
पोर्टिसेलो के पास से तूफान के बीच लिंच का लग्जरी जहाज डूब गया था. हादसा उस वक्त हुआ जब 56 मीटर लंबा सुपर याट बायेसियन पलेर्मो के पूर्व में तूफान का शिकार हुआ. तूफान ने समुद्र तट के कई बंदरगाहों को नुकसान पहुंचाया. तेज हवाओं के साथ बारिश के बीच लग्जरी जहाज भी डूब गया.
184 फुट लंबे याट में 22 लोग सवार थे, जिसमें 10 क्रू मेंबर और 12 पैसेंजर शामिल थे. रेस्क्यू टीम ने याट मलबे की पहचान कर ली है, जो समुद्र के 50 मीटर की गहराई में मिला है. इस घटना में जहाज के रसोईए की मौत हो गई है. रेस्क्यू टीम ने उसका शव मलबे से निकाला है.
बता दें कि 59 वर्षीय माइक लिंच जून में सन फ्रांसिस्को की एक अदालत से धोखाधड़ी के मामले से बरी हुए थे. उन पर अपनी सोफ्टवेयर फर्म ऑटोनॉमी को बेचने से जुड़े मामले में धोखाधड़ी का आरोप लगा था.