गोवा में कार्गो जहाज में लगी आग, लाखों का सामान लेकर जा रहा था श्रीलंका

शुक्रवार की दोपहर दक्षिण-पश्चिम गोवा के समुद्र तट पर एक कार्गो शिप में आग लग गई. आग लगने के बाद जहाज बहकर कर्नाटक के पास कारवार पहुंची है. जहां इंडियन कोस्ट गार्ड्स आग बुझाने में लगे हुए है.

New Update
गोवा में कार्गो जहाज में लगी आग

गोवा में कार्गो जहाज में लगी आग

शुक्रवार की दोपहर दक्षिण-पश्चिम गोवा के समुद्र तट पर एक कार्गो शिप में आग लग गई. कार्गो शिप एमवी मेर्स्क फ्रैंकफर्ट मैं आग लगने के बाद जहाज बहकर कर्नाटक के पास कारवार पहुंची है. जहां इंडियन कोस्ट गार्ड्स के तीन जहाज आग बुझाने में लगे हुए है. इस घटना में अभी तक एक क्रू मेंबर लापता बताए जा रहा है.

कल से ही आग बुझाने के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड्स कोशिश में लगा हुआ है. लेकिन तेज लहर, हवा और खराब मौसम के कारण आग पर काबू पाने में दिक्कत हो रही है. खबरों के मुताबिक कार्गो शिप इंटरनेशनल गुड्स के ट्रांसपोर्टेशन के लिए जा रहा था. कार्गो गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से श्रीलंका के कोलम्बो रहा था, जिस दौरान उसमें आग लग गई. कार्गो के एक बड़े हिस्से में भीषण आग लगी है, जिसमें लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. आग लगने के दौरान कार्गो में कई विस्फोट भी हुए, जिससे खतरनाक माल ले जाने का शक हो रहा है.

ICG के अधिकारी ने बताया कि गोवा से लगभग 102 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम में कंटेनर कार्गो मर्चेंट जहाज में आग लग गई. भारतीय कोस्ट गार्ड बल ने तुरंत जहाज में लगी आग को बुझाने के लिए एक्शन लिया है. विमान को भी हवाई आकलन के लिए भेजा गया है. 

गुजरात से 255 मीटर लंबाई यह जहाज 17 जुलाई को रवाना हुआ था, जिसे 21 जुलाई को कोलंबो पहुंचना था.

Cargo Ship fire in Goa Goa News